मुरैना के जीवाजीगंज इलाके में आज शाम बताशा–बूरा कारोबारी के घर अचानक आग लग गई।देखते ही देखते लपटों ने घर का बड़ा हिस्सा घेर लिया।सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और पानी डालकर आग पर काबू पाया।हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई,जिससे बड़ा नुकसान और जनहानि टल गई।आग के कारणों की जांच जारी है।