प्रखंड के बारियातु पंचायत के गांगपुर तथा इचाक गांव में आयुष्मान कार्ड तथा राशनकार्ड शुद्धिकरण को लेकर लगे शिविर का सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने घूम घूम कर जायजा लिया।इस दौरान सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने मंगलवार के तीन बजे बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने का आवेदन प्राप्त हो रहा है,जिसका निष्पादन तुरंत किया जा रहा है।