आज 4जून दिन बुधवार को समय लगभग 11 बजे कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम कोट में बड़ा सड़क हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक अंजली कोशले पिता नंद कुमार कोशले उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम देवरी खुर्द, रानी चेलक पिता रोहित चेलक उम्र 18 वर्ष अपने गांव से प्रतिदिन की तरह आज भी कंप्यूटर क्लास आ रही थी। इसी बीच कोट देवरी मोड के पास हुआ हादसा हादसे में 2 लड़कियों को आई गंभीर चोट