वाराही धाम देवीधुराऐसा दिव्य व भव्य मंदिर बनने जा रहा है जो अपनी दिव्यता एवं अपनी आध्यात्म चमक के कारण उत्तर भातर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। मंदिर निर्माण के लिए दानवीरों के हाथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं। किंतु इसमें कुमाऊं के प्रत्येक परिवार के श्रद्धासुमन का समावेश किया जाएगा। नागर, कत्यूर एवं उत्तराखंड की वास्तु कला पर आधारित यह मंदिर पूरी तरह