रविवार को दोपहर तकरीबन 3:00 बजे न्यू सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से की चर्चा। मोदी सरकार में घर बनाना और घर चलाना दोनों हुआ सस्ता:अरुण साव। जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों बढ़ेगी:अरुण साव। विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने वाला कदम:अरुण साव। छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया की किस सवालों का जवाब दिया।