पंचकूला पुलिस ने जुएं के अड्डों पर एक ही दिन में तीन छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कालका बस स्टैंड के पास परमानंद, अमरटैक्स चौक शराब ठेके के पास आशीष और बुढ़नपुर क्षेत्र से ट्रिलोक सिंह को काबू किया गया। पुलिस ने आरोपियों से कुल 3340 रुपये नगद बरामद किए। कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में की गई।