पटेरा मार्ग पर कुआं खेड़ा के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया,बुधवार शाम 5:30 बजे करीब बाइक सवार राजा पिता कल्याण उम्र 25 वर्ष निवासी कुआं खेड़ा जो की खेत से लौट रहा था कि बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार गिरकर घायल हो गया जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां बाइक सवार का इलाज जारी है।