जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह के निवास पर आज छछानपाहरी, इरागांव, उमरपाल और मोहाल मंदिरपारा के पंच-सरपंच व ग्रामीणजन पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अपनी-अपनी पंचायतों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी से लोग परेशान हैं।