जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि शिविर में जिला रोजगार कार्यालय पाली के द्वारा 20000 पोर्टल से एसएमएस शिविर के शहर में बैनर एवं पेम्पलेट से प्रचार-प्रसार किया गया था। शिविर में लगभग 1000 आशार्थियों के द्वारा शिविर में भाग लिया गया।इस शिविर में विभागीय गतिविधियों से 183 आशार्थियों को लाभान्वित किया।