सहरसा के काशनगर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय मजदूर का शव मिला है। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज के सुखासन वार्ड नंबर 13 निवासी सुधीर राम के बेटे क्षितिस कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने पीट-पीट हत्या का आरोप लगाया है। क्षितिस तीन भाइयों में सबसे छोटा था।