डूंगरपुर शहर सहित गांवों में शुक्रवार रात को कई जगहों पर मूसलाधार बरसात हुई। रुक-रुककर बरसात की वजह से सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहने लगा। शहर के कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे लोगों को परेशानी हुई। वहीं बारिश के बाद से डूंगरपुर के बांध, तालाब उफान पर बह रहे हैं। वहीं सोम कमला आंबा बांध से भी पानी की निकासी हो रही है।