खरौंधी प्रखंड के पीएम श्री उच्च विद्यालय भलूही मे स्वायल हेल्थ कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत मृदा स्वस्थ्य एवं मिट्टी नमूना के विषय पर सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 50 छात्र छात्रा छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मिट्टी के जांच संबंधी प्रक्रिया, मिट्टी नमूना लेने का तरीका आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।