कसौली के चामियां महादेव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जहां कुछ अज्ञात युवकों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर नकदी चोरी कर ली। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जिसमें दिख रहा है कि युवक मुंह ढककर और नंगे पांव मंदिर में दाखिल हुए और बेखौफ तरीके से दानपात्र तोड़ दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।