सिवनी में गणेश उत्सव के समापन पर नगर पालिका सीएमओ विशाल सिंह मस्कोले ने शनिवार को नगरवासियों से अपील की है कि प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित अस्थाई जल कुंडों या नगर पालिका के वाहनों में ही करें। नगर के दलसागर तालाब, एमएलबी घाट, मठ मंदिर और लखनवाड़ा घाट पर विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। यहां सफाई, पेयजल, रोशनी, बैठने की व्यवस्था सहित सभी इंतज़ाम किए गए हैं।