समाजसेवी भीम सिंह शेखावत ने श्री गौशाला समिति वार्ड नं 25 रावतसर में रविवार को गौ सेवा ही परम धर्म बताते हुए भाद्र पद पूर्णिमा के अवसर पर एक पिकअप खल दान की है। इस अवसर पर श्री गौशाला समिति द्वारा समाजसेवी भीम सिंह शेखावत का सम्मान किया गया इस मौके पर समिति अध्यक्ष दिलीप छींपा,राजेश सोमानी, सुरेश सोमानी,प्रेम पंडित सहित समिति सदस्य व गण मान्य रहे मौजूद।