कन्नौज जिले के इन्दरगढ़ पटेल नगर तिराहा पर श्रीमद्भागवत कथा का आज से आयोजन की शुरूआत की गई। जिसमें पहले दिन शनिवार देर शाम पोथी पूजन किया गया, इस दौरान पोथी पूजन के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई। मान्यता है कि भागवत में पोथी पूजन का मुख्य महत्व है, क्यों कि श्रीमद्भागवत महापुराण का पूजन है, जिसे भगवान काा स्वरूप माना जाता है।