शनिवार शाम 5: बजे सर्प मित्र से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के सिंधी कॉलोनी के गली नंबर 5 के एक मकान में ऊपर के फ्लोर पर दो कबर बिज्जू निकलने की सूचना प्राप्त हुई थी।इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक शर्मा के निर्देशन मे सर्प मित्र अभिजीत यादव एवं अभय चौरे, मोहित मेहरा ने मौके पर पहुंचकर रूम के अंदर से छुपे हुए दो कबर बिज्जू के बच्चों का रेस्क्यू किया।