विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के गलनी, क्वैराला, कालाआगर और गरगङी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। विधायक ने लोक निर्माण विभाग को बरसात में क्षतिग्रस्त मार्गों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम से आपदा में हुए ग्रामीणों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की।