रामपुर मनिहारान में श्री दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय दशलक्षण महापर्व का चौथा दिन धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन को जैन धर्म के नवमे तीर्थंकर श्री पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक और उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया। सुबह श्रद्धालुओं ने श्री पुष्पदंत भगवान की प्रतिमा को पाण्डुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक और शांतिधारा की गई।