करौली सदर थाना पुलिस ने 7 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी रामदीन शर्मा ने सोमवार शाम 6:00 बजे बताया कि सपा लोकेश सोनवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मय जाप्ता द्वारा 7 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी ब्रहमसिहं पुत्र किशोरसिंह गुर्जर निवासी थड का पुरा को मुखबिर की सूचना पर गदका की चौकी ईलाका से गिरफतार किया गया।