कजरी तीज पर्व पर कांवड़ियों मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार शाम करीब 5 बजे गोंडा सदर से BJP विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने करनैलगंज के सरयू घाट से पवित्र जल लिया और पैदल कांवड़ यात्रा शुरू की। लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वे दुःखहरण नाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।