शनिवार को थाना गंगोह पुलिस ने मारपीट नशा तस्करी सहित विभिन्न मामलो मे वांछित 9 वारंटी अभियुक्तों को कुंडा कला सहित अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने जुल्फेक्कार, नरेश,अक्षय, मिंटू, सद्दाम,अर्जुन, लाल सिंह,करेशन व राशिद बताये हैं l अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l