सदर थाना पुलिस ने शनिवार को स्कूटी चोरी के आरोपी को स्कूटी सहित बापर्दा गिरफ्तार किया है। फरियादी ने सदर थाने में दी थी रिपोर्ट। रिपोर्ट के आधार स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी मोनू कुमार मीणा पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी गोरेला थाना किशनंगज को चोरी की गई स्कूटी सहित बापर्दा गिरफ्तार किया है।