शुक्रवार को समय लगभग 6 बजे डलमऊ कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। शेखवाड़ा मोहल्ले से हाफिज महफूज और हाफिज मुजफ्फर की सरपरस्ती में मोहम्मदी जुलूस की शुरुआत हुई।जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होते हुए मियांटोला,चौहट्टा, थाना चौराहा होते हुए वापस शेखवाड़ा मोहल्ले में समाप्त हुआ। इस दौरान जगह पर लंगरखानी का इंतजाम हुआ।