दारू। एनएच-522 हजारीबाग-बगोदर सडक मार्ग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा में ट्रक संख्या सीजी 04 एचडब्ल्यू 8609 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। चालक ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि टाटीझरिया से विष्णुगढ़ की ओर जाने के क्रम में वाहन का एक टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन चालक के माथे पर चोट लगी है। ट्रक में मंडुआ लदा हुआ है।