भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव में घर के बंटवारे के विवाद को लेकर एक महिला पर लाठी और लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया। उसके बाद आरोपियों ने पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले को लेकर हृदयानंद शर्मा की पत्नी गीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मां और बेटी को आरोपित किया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।