रामगढ़ /डीसी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ज्ञापांक 1684 दिनांक 10/9/2025 के आलोक पर कुशमाहा इंग्लिश स्कूल को पुरी तरह से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।ज्ञात हो कि संत मोनिका स्कूल में अगस्त माह में सात बर्षिय छात्र अमन सोरेन की गायब होने तथा शव खेत में शव मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्राइवेट स्कूल की जांघ की मांग की किया था।