एक्सईएन विकास ठाकुर ने जानकारी दी है कि धर्मशाला उपमंडल के तहत आने वाले कोहाला, मटौर, अनसोली, झीयोल, मसरेहड़, सुक्कड़, तरेम्बलू, मंदल, मनेड़, वनबाला, चैतडू़, बगली, कंद्रेड़, गंगभैरो, सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, दाड़ी, बड़ोल, सुधेड़, सराह व पास्सू इत्यादि क्षेत्रों के उपभोक्ता अपने-अपने बिजली बिलों का भुगतान 31 अगस्त, 2025 तक कर दें।