Download Now Banner

This browser does not support the video element.

भभुआ: भभुआ वार्ड 14 में एक राज मिस्त्री ने घर पर काम करने के बहाने घर की पतोहु को लेकर भागा, थाना में दिया गया आवेदन

Bhabua, Kaimur | Sep 1, 2025
भभुआ वार्ड 14 में एक राज मिस्त्री ने घर पर काम करने के बहाने घर के पतोहु को लेकर भाग गया। सोमवार को 2 बजे थाना पर देने गए आवेदन परिजनों में वार्ड 14 निवासी दुलारचंद राम ने बताया कि मेरे घर पर राजेश कुमार प्रतिदिन मकान बनाने के लिए आ रहा था। लेकिन मकान बनाने के बहाने मेरे पतोहु से उसकी बातचीत होने लगा। घर के लोगों द्वारा जानने के बाद समझाया बुझाया गया था।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us