स्वर्ण जयंती नगर में नाला सफाई की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। दो ढाई महीने से नाला साफ नहीं होने के कारण जलभराव और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नगर निगम को तुरंत नाला सफाई करानी चाहिए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।