मठाही ओपी शिविर क्षेत्र के पिठाही टोला के बिहरनिया गांव में 9 सितंबर के 12 बजे रात में 9 घरों में हुई चोरी तकरीबन 5 से 6 लाख की संपति पर चोरों ने पहुंचाया नुकसान पीड़ित परिवारों के लोगों ने 9 सितंबर के 8 बजे सुबह में मठाही ओपी शिविर में पहुंच कर लिखीत आवेदन देकर जांच कर कारवाई की मांग की है।