पुलिस का एक कारनामा उजागर हुआ है मारपीट के मामले में वार्ड नंबर तीन अधेरपुरा निवासी युवक विशाल पुत्र कोमल पाल निर्दोष होने के बाद भी गिरफ्तार कर लिया युवक ने डेढ़ माह की जेल काटी है जेल में रहने के बाद ही वक्त जब जेल से बाहर आया तो उसने मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई है । वहीं मामले में नामजद आरोपी विशाल पुत्र कैलाश पाल खुले आम घूमता रहा.