मूंडवा एक ड्रेस कोड, 500 से अधिक भक्त मूँडवा पंचायत समिति के ढाढरिया कला से खरनाल के लिए रवाना। पौह धाम महंत रामनिवास दास महाराज ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। खजवाना में जेसीबी से पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों में किया स्वागत। कई जगह भक्तों को करवाया जा रहा जलपान। तेजा दशमी को खरनाल पहुंचकर करेंगे तेजाजी के दर्शन। एक धुन पर नाचने से मनमोहक हुआ दृश्य ।