नानपारा कोतवाली क्षेत्र में 19 विवाहिता के पड़ोसी युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया पति ने बताया जंगली नाथ मंदिर में जल चढ़ाने गया था मंगलवार दोपहर लौटने पर पता चला की पत्नी पड़ोसी के साथ दहेज में मिला जेवर लेकर फरार हो गई पति ने बताया पहले भी पत्नी को पड़ोसी से बात करते हुए देखा था थाने में तहरीर दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।