जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप NH-5 पर बारिश के चलते पहाड़ो से चट्टान गिरे है।चट्टानों के गिरने का सिलसिला रविवार रात व सोमवार सुबह करीबन 6 बजे के आसपास तक जारी रहा। जिसके बाद यह सिलसिला फिलहाल थमा है। और प्रशासन द्वारा मौके पर मशीनों की सहायता से सड़क बहाली का काम शुरू किया गया है।और जल्द सड़क बहाली की उम्मीद जताई जा रही है।