सहकारी समिति की नई पहल: किसानों तक एटीएम से पहुँचेगा खाद-बीज नागलवाड़ी। सहकारी मर्यादित समिति नागलवाड़ी की ओर से ग्राम कुशवाहा धर्मशाला में कृषकों की साधारण आम सभा का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना कर सभा का शुभारंभ हुआ। जिले से आए सहकारिता विभाग के संस्था प्रशासक राजेंद्र कुमार सिरसाट ने किसानों से जुड़े अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की।