वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री रात्रि में बिना कुछ बताये कही चली गई है जो घर लौटकर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि इनकी पुत्री जिस लड़का से मोबाइल पर बात करती थी वही लड़का इनकी पुत्री को शादी के नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में खरीक थाना में कांड दर्ज किया गया।..