समोहा पंचायत की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की ग्रामीणों ने की मांग खबर दिनांक 13 जून को दिन 12 बजे की है वहां के लोगों ने वाताया की जनपद पंचायत नरवर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समोहा के देहरेठा तिराहा के पास शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 2633 रखवा 2.5 हेक्टेयर पर समोहा गांव के दबंग रामगिरी पुत्र सरमनगिरी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है