साहवा थाना पुलिस ने घर में घूसकर नगदी व बैटरीयां चोरी के दर्ज प्रकरण में त्वरीत कार्यवाही करते हुए साहवा से एक आरोपी को चोरी की बैटरियों सहित गिरफ्तार किया है। साहवा थानाधिकारी सतपाल बिश्रोई ने बताया कि चोरी प्रकरण में कालु उर्फ मोटु पुत्र तिलोकचंन्द सैनी उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 16 साहवा को मय बैटरी के कस्बा साहवा से गिरफ्तार किया गया है।