तहसील इगलास के गाँव तेहरा के समीप केन्ट्रा नम्बर UP80BT9598 टेपर नीचा होने से केन्ट्रा खाई मैं पलट गई। जब सरकार से प्रस्ताव पूरा पास होता हैं तो पी डब्ल्यू डी वाले लापरवाही कियो करते है इससे जनता का ही नुकसान होता हैं और एक्सीडेंट का जिम्मेदार कौन हैं पी डब्ल्यू डी वाले अगर ये काम बखूबी निभाते तो ये नुकसान नही होता। ये कमी पी डब्ल्यू डी वालो की इसको सुधारा जाये। रोड तो बन गयी हैं मगर उसका साइड का टेपर अलीगढ़ से मथुरा तक अभी तक नीचा हैं जो कि एक्सीडेंट का शिकार और भी गाड़ियों का पलटने का खतरा ज्यादा है सरकार से बिल भी पूरा प्रकाशित होता हैं तो पी डब्ल्यू डी वाले लापरवाही कियो वर्तते हैं इसको पी डब्ल्यू डी वालो पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिए। और टेपर पूरे रोड अलीगढ़ से मथुरा रोड का सुधार होना चाहिए।