एडीजी जोन कानपुर आलोक कुमार द्वारा जनपद झाँसी का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों, जनपद ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक, झाँसी व ललितपुर के साइबर अपराध थाना व थानों पर गठित साइबर सेल मे के साथ बैठक की।