सुवासरा विधानसभा के MLA हरदीप सिंह आज बाइक से भ्रमण पर निकले जहां पर ग्राम बोलिया बेटीखेड़ी झलारा एवं फतेहगढ़ में विधानसभा क्षेत्र के किसानों से चर्चा की गई एवं उनसे चर्चा कर उन्हें कहां की बेहतर से बेहतर कार्य करने की कार्य योजना बनाई जा रही है पर झलारा क्षेत्र में किसानों ने MLA को घेर लिया क्योंकि किसानों को 2020 से बीमा राशि नहीं मिली है,