गोला प्रखंड के चोकाद पंचायत स्थित चक्रवाली में सोमवार को युवा आजसू की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से युवा आजसू प्रखंड संयोजक विशु रजवार, भानु रजवार, दीपक महतो, व सोनू महतो मौजूद थे। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा किया गया। तत्पश्चात कमिटी का गठन किया गया।