बाराबंकी के जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे ग्राम फतेहसराय के निकट रेलवे लाइन किनारे राहगीरों ने शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया गया है।