ट्रैक्टर खरीद व बेचान के धोखाधड़ी के आरोप में तीन जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से शनिवार को मिली जानकारी अनुसार पवन कुमार निवासी गंधेली ने मामला दर्ज करवाई कि रमेश कुमार निवासी धोलीपाल व राजपाल निवासी डबली खुर्द व मनीष ने उसके साथ ट्रैक्टर खरीद व बेचान में धोखाधड़ी कर ली है। रावतसर पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।