शनिवार 12 बजे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कपौवा शेरपुर कर्बला के पास जामिया अलीमा सादिया नाम का मदरसा चल रहा था। जिसमें 39 छात्राएं रह रही थीं।शुक्रवार देर शाम तक चली कार्यवाही में बिना मान्यता के चल रही मदरसे को बंद कराया गया एवं रह ही छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बताया कि प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है