उमड़ा जनसैलाब । रजौली के बांके मोड़ स्थित फुलवरिया जलाशय ढाबा के पास रविवार 12 बजे बिहार के पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की जनसभा हुई। उन्होंने 1985 के बाद की राजनीतिक हलचल का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कौशल यादव पर षड्यंत्र के आरोप लगाए और कहा कि जनसेवा से घबराकर उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया, लेकिन सत्य की जीत हुई।