चाईबासा के आमला टोला स्थित श्री राणी सती जी मन्दिर में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव 22 अगस्त एवं 23 अगस्त को मनाया जाएगा।श्री राणी सतीजी मन्दिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मन्दिर में भादो-अमावस्या महोत्सव मनाया जाएगा । उन्होंने श्रद्धालुओं को सभी कार्यक्रम में आने की अपील की है ।