गभाना क्षेत्र के वीरपुरा गांव में शुक्रवार को पुलिस ने मिशन शक्ति फेस-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। शीला गौतम इंटर कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।