पुराने नगर परिषद कार्यालय में उंचेहरा में बारह शिलॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो जाने से वर्तमान में संत बैदेही दास महारा आश्रम व नौगजबा बाबा की मजार के बगल से मंगलभवन नगर परिषद कार्यालय का संचालन जो रहा है। लेकिन वर्षा होने यहां जाने का मार्ग हो जाता है अवुरुद्ध उसी क्रम में रविवार की सुबह से हुई वर्षा की वजह से मार्ग हुआ अवरुद्ध।